कन्नौज: सर्राफा व्यवसाय संघ की बैठक का आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। मोहल्ला बजरिया छिबरामऊ स्थित चंद्रकान्ता पैलेस में सर्राफा व्यवसाई संघ की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्राफा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राजीव दुबै की अध्यक्षता मे अयोजित की गई।जिसमे व्यवसाय संघ के पदाधिकारियो ने अपनी सर्राफा से सम्बंधित से समस्याओ को रखा गया। समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ व साहूकारी लायसेंस के नवीनीकरण पर चर्चा हुई बताया गया कि पिछले कई सालो से समय से व्यापारियों द्वारा लगातार साहूकारी लायसेंस नवीनीकरण शुल्क जमा किये जा रहे हैं व सभी औपचारिकता पूरी की जा रही हैं इसके बावज़ूद लायसेंस के नवीनीकरण नहीं किये जा रहे हैं इस के लिए शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय से मिलकर निवेदन किया जायेगा स बैठक में महामंत्री नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष रामानंद वर्मा सहित सभी मुख्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।