मूंढापांडे: टीएससीटी ने की 10 करोड़ की मदद, मुरादाबाद की दिवंगत शिक्षिका के परिवार को मिला 51 लाख का सहयोग

0

 

विधान केसरी समाचार

मूंढापांडे। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने जनपद की दिवंगत शिक्षिका के परिवार को 51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। मूंढापांडे ब्लॉक की दिवंगत शिक्षिका स्व0 गीता गुप्ता मिश्रा की मृत्यु 9 जून 2024 को मार्ग दुर्घटना में हो गयी थी। वे टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ. प्र. से जुड़ी थीं व दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को नियमित सहयोग भी करती थीं। टीम के सदस्यों ने उनके बेटे शिवांश शंकर मिश्रा के एकाउंट में सीधे 51 लाख रुपये जमा किये।

मुरादाबाद के जिला संयोजक सुधीश पाराशरी ने बताया कि जनवरी माह में पूरे उत्तर प्रदेश के कुल 20 परिवारों को टीम के सदस्यों ने मात्र 17-17 रुपये  सीधे नॉमिनी के एकाउंट में जमा करके केवल 10 दिनों में कुल 10 करोड़ 18 लाख रुपये की मदद की।

जिला प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बताया कि ज्ैब्ज्, न्च् की स्थापना 26 जुलाई 2020 को बेसिक के शिक्षकों विवेकानंन्द, सुधेश पांडे, महेंद्र वर्मा व संजीव रजक के द्वारा की गई और टीम अब तक 256 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को कुल लगभग 99 करोड़ की मदद कर चुकी है।

दिवंगत शिक्षिका के परिवार से मिलकर सांत्वना देने वालों में जिला सह-संयोजक व आई टी प्रभारी अंकित विश्नोई, जिला सह- संयोजक तृप्ति शर्मा, जिला सह- संयोजक सतेंद्र कुमार सिंह, जिला सह- संयोजक अंकित कुमार, मूंढापांडे ब्लॉक संयोजक जितेंद्र कुमार जौली और सह- संयोजक लक्ष्मीनारायण, छजलैट ब्लॉक सह- संयोजक किरण मलिक व डिलारी ब्लॉक संयोजक नितिन शर्मा सम्मिलित रहे।