उन्नाव: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जगह-जगह पीडीए पंचायतें आयोजित कर रही

0

 

विधान केसरी समाचार

बीघापुर/उन्नाव। समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत के साथ अपने पीडीए वाले सूत्र पर लगातार डटी हुई है और जगह-जगह पीडीए पंचायतें आयोजित कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र 166 भगवंतनगर में पार्टी के विधानसभा के नेतागण निरंतर गांव -गांव में पीडीए पंचायतों के माध्यम से जन संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण के गांव बेहटी गोपालपुर, गौरी त्रिभानपुर में सपा के नेतागण पहुंचे और समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायतों को संबोधित करते हुए सभी से एकजुटता के साथ अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान करने और समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की। नेताओं ने कहा कि हर वर्ग का मान सम्मान और विकास समाजवादी पार्टी में ही निहित है।

पंचायतों को प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान, जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण पटेल, ब्लाक अध्यक्ष विजय यादव, जिला सचिव रमा कांत मिश्रा, नितिन सिंह पटेल पुत्र कृपा शंकर सिंह पूर्व विधायक, रविंद्र यादव, अंकित परिहार, शंभु शुक्ला, राज कुमार रावत, श्रीनारायण पाल, उमा शंकर यादव, धर्मेंद्र पटेल, शिव दत्त तिवारी, आशीष यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, सूरज राजपूत लोधी, संत राम यादव, मुन्ना गुप्ता, राम विलास यादव आदि ने संबोधित किया।