शाहबाद: तकरीर उर रहमान तीसरी बार बने बार एसोसिएशन शाहबाद के अध्यक्ष, आनोद शर्मा बने महासचिव
विधान केसरी समाचार
शाहबाद। गुरुवार को बार एसोसिएशन शाहबाद वर्ष 2025 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद व महासचिव पद के लिए वोट डाले गए।बार में कुल 119 वोट पंजीकृत थे जिसमें अध्यक्ष पद हेतु तकरीर उर रहमान एडवोकेट को 67 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिबंध सुरेंद्र कुमार एडवोकेट को 50 वोट प्राप्त हुए, 119 वोटो में से कुल 117 वोट डाले गए। दो मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। अध्यक्ष पद हेतु तकरीर उर रहमान एडवोकेट को 17 मतों से विजय घोषित किया गया।
महासचिव पद के लिए कुल 117 वोट डाले गए जिसमें आनंदपाल सिंह एडवोकेट को 44 तथा आनोद शर्मा एडवोकेट को 73 वोट मिले आनोद शर्मा एडवोकेट 29 वोटो से विजय घोषित किए गए। बाकी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। तकरीर उर रहमान के समर्थकों ने उन्हें फूल मलाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया।