शाहबाद: मित्तरपुर अहरोला में आयोजित हुआ जश्ने दस्तार बन्दी का कार्यक्रम तीन बच्चों ने कुरान किया मुकम्मल

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद। बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम मित्तरपुर अहरोला में जश्ने दस्तारबंदी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया दस्तारबंदी में मेहमानी खुसूसी अहसन रजा खान सज्जादा नशीन दरगाहे आला हजरत बरेली शरीफ ने शिरकत की जिन बच्चों की दस्तार बन्दी की गई उनमें तनवीर रजा साहिल रजा शाने अली को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया जश्ने दस्तारबन्दी कार्यक्रम में खुसूसी खिताब मुफ्ती फुरकान रजा मंजरी बरेली शरीफ ने किया उन्होंने अपने किताब में कुरान की अहमियत पर रोशनी डाली वहीं शायरे इस्लाम आजम इकबाल रामपुरी ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया और मित्तरपुर अहरोला की जामा मस्जिद की इमाम जावेद रजा बरेली शरीफ ने भी अपने खिताब में इस्लाम व कुरान की अहमियत को बयां किया वहीं फहीम रजा बरकाती ने नाते पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया असलम उल कादरी ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली उधर निजामत कर रहे नकीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना इरशाद उल कादरी ने शेरो शायरी से लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर हाफिज नसीम हाफिज असगर हाफिज शमऊन हाफिज मुशाहिद हाफिज अमान व ग्राम प्रधान इंजमाम उल हक एहसान खान जरीफ खान इरशाद खान साबेज खान आदि लोग शामिल रहे ।