लखनऊः महोना दुर्घटना में मृतक व चोटिल व्यापारी परिवार जनों से संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुखिया ने की मुलाकात
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले की महोना नगर पंचायत में हुई दुर्घटना को लेकर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने महोना में मृतक व घायल व्यापारियों के परिवार जनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत महोना में दिनांक 28ध्1 रात 9रू25 बजे हृदय विदारक दुर्घटना घटित हुई जिसमे कुर्सी रोड कुम्हरावां की तरफ से लापरवाही से तेज स्पीड से आ रहे कंटेनर न0 यूके 08 सीके 6948 ने महोना में पांच पक्की दुकानों को मलबे में बदल दिया और इस घटना में धनेश उम्र 22 वर्ष, संजू उम्र 21वर्ष महोना,शिवा उम्र 16 वर्ष निवासी मुशपिपरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और नीरज चैरसिया व मुन्ना चैरसिया पुत्रगण कृष्ण चैरसिया बुरी तरह घायल हो गए, जिनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, इस घटना की जानकारी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव मनोज कुमार रावत ने दी तथा वर्तमान में महोना के सभासद द्वारा भी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय को दिया तो सूचना उपरांत अपनी टीम के साथ बीकेटी इकाई अध्यक्ष वेदरत्न सिंह उपाध्यक्ष कौशल शुक्ला उपाध्यक्ष विनोद कुमार अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह मिडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी के साथ पीड़ित परिवारीजनों के घर पर पहुंच कर मुलाकात कर सत्वना दी की इस दुख की घड़ी मैं संगठन आपके साथ है अध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचते ही आसपास के व्यापारियों का जमावड़ा लग गया पीड़ित परिवार सहित सभी व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले यहां पर और कई घटनाएं हो चुकी हैं क्षेत्रीय जितने भी जिम्मेदार लोग हैं हम सभी लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कहा लेकिन हम लोगों की बात सुनी नहीं गई अगर पहले स्पीड ब्रेकर बन जाता तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती दुकान के अंदर भरे हुए सामान काउंटर के अंदर रखा हुआ पैसा व्यापारी सहित इस घटना में सब कुछ चला गया सभी व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है की उचित मुआवजा के रूप में हर एक मृतक परिवार को 50-50 लाख एवं घायल व्यापारी को 25 -25 लाख सरकार द्वारा दिया जायें। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों से कहा है कि आप की मांगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा और निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री आप लोगों की हर संभव मदद करेंगें।