लखनऊः बीकेटी एसडीएम ने अकड़रिया कलां गांव में बुजुर्ग महिलाओं,असहाय, व्यक्तियों को कंबल किये वितरण, एसडीएम बोले-सभी को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने की है जरूरत
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब तहसील एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी इस कड़कड़ाती ठंड भयानक सर्दी की शीत लहर में प्रतिदिन तहसील से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल का वितरण करते रहते हैं। बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी जब कभी भी किसी गांवो अन्य जगह किसी सरकारी काम से जाते हैं तो वह रास्ते गांव में कंबल वितरण जरूर करते हैं। गुरुवार सायं 6 बजे अकड़रिया कलां गांव निवासी समाजसेवी भुवनेश्वर द्विवेद्वी उर्फ बच्चा महाराज के चक्की के पास में बीकेटी एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने अकड़रिया कलां गांव के बुजुर्ग,असहाय,जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये। इस दौरान बीकेटी एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, समाजसेवी भुवनेश्वर द्विवेद्वी उर्फ बच्चा महाराज, महेश्वर लोधी , सतीश उर्फ संतोष पुरी बाबा, कन्हैयालाल लोधी उर्फ लल्ली, छुटकाये लोधी,मुनई रावत,डलाऊ रावत, अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।