लखनऊ: आंचलिक विज्ञान नगरी में सिनॉप्सिस एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा अन्वेषण कार्यक्रम संपन्न
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में सिनॉप्सिस एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा अन्वेषण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य के 60 विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान और नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट और मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक डा. राजेश कुमार और राधे लाल जी द्वारा किया गया हैं।
अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा 2012 से हर साल अलग-अलग स्थानों पर एक नवाचार केंद्रित पहल, अन्वेषण का आयोजन किया जाता है। अन्वेषण नवप्रवर्तन के माध्यम से समस्या-समाधान को प्रोत्साहित करती है, महत्वाकांक्षी इंजीनियरों और स्कूली छात्रों में रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देती है।
यह हमारे आस-पास की समस्याओं के समाधान के लिए स्नातक इंजीनियरिंग छात्रों और वंचित स्कूली छात्रों को एक सहयोगी मॉडल में शामिल करता है। यह सलाह देने की भावना को बढ़ावा देने के अलावा व्यावहारिक शिक्षण, अनुसंधान अभिविन्यास और इंजीनियरिंग-विज्ञान अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर आंचलिक विज्ञान नगरी से स्वरूप मंडल जी ( समन्वयक), राम कुमार जी एवं विकास जी अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन से मुकेश कुशवाहा, रमेश सिंह, आलोक द्विवेदी, मनीष शर्मा, राजीव कुमार एवं विपिन यादव एवं समस्त अगस्त्य परिवार गणमान्य विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 6 से 10 तक के लगभग 2000 विद्यार्थियों द्वारा दो दिनों में अवलोकन किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के विद्यार्थियों में जिज्ञासा रचनात्मक नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है ।
इस कार्यक्रम में अहम हिस्सा रहे निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा जिज्ञासा रचनात्मक समस्या के कॉन्सेप्ट प्रस्तुतीकरण के तरीके प्रोजेक्ट के समाधान के विश्लेषण आदि बिंदुओं को ध्यान में रखकर सभी प्रोजेक्ट और मॉडल का अवलोकन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने जिज्ञासु होकर जूरी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आंचलिक विज्ञान नगरी में सिनॉप्सिस एवं अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अन्वेषण कार्यक्रम को जारी रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया और एक उचित धनराशि चेक द्वारा देकर उनका उत्साह आवर्धन किया गया।
विजेता छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फाउंडेशन का बहुत सहयोग मिला है जिसके कारण हम सब बेहतर कर पाए है ।
उम्मीद है आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा जिससे हम अपने समाज और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर पाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित आंचलिक विज्ञान नगरी से विशिष्ट अतिथि स्वरूप मंडल जी, राम कुमार जी, विकास जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के अंत में रमेश सिंह रीजनल एक्सपीरियंस लीडर अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
मुकेश कुशवाहा रीजनल एक्सपीरियंस लीडर अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन परिवार की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम संपन्न।