लखनऊ: बी.एस.डी. एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । बीएसडी एकैडमी का वार्षिकोत्सव विद्यालय की फरीदीपुर शाखा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य पूर्व मंत्री डॉक्टर अशोक बाजपेई व विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा समग्र के प्रांतीय सहसंयोजक अधिवक्ता अनुराग पांडे ,एमएलसी पवन सिंग चैहान तथा बादशाह गाजी पार्षद कन्हैया माधोपुर द्वितीय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रबंधक गौरव दीक्षित द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।बच्चों के द्वारा मां सरस्वती वंदना व गणेश वंदना तथा राम सिया की करुण कहानी आदि सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक वाजपेई ने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालयों को संस्कारवान बच्चों का निर्माण करना चाहिए ताकि देश के लिए संस्कारवान नागरिकों का निर्माण हो सके।उन्होंने बीएसडी एकैडमी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से लखनऊ के विद्यालयो के प्रबंधक रीतेश द्विवेदी,इमरान,आलोक पाल,अमोद, बृजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,अनिल सिंह और राजीव जी उपस्थित रहे।