एमएलए-एलएडी फंड घोटाले को लेकर ईडी का बड़ा एक्शन, दो राज्यों में 9 ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्कूलों के लिए खेल उपकरण खरीद में MLA-LAD फंड घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 24 जनवरी 2025 को राजस्थान और हरियाणा में 9 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने राजस्थान के जयपुर, दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत बलजीत यादव (पूर्व विधायक) और उनसे जुड़े संस्थाओं के परिसरों की तलाशी ली गई.
ईडी ने राजस्थान के जयपुर, दौसा में 7 जगह और हरियाणा के रेवाड़ी में दो स्थानों पर रेड की थी. रेवाड़ी में पूर्व विधायक बलजीत यादव की रिश्तेदारी है. तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने 31 लाख कैश, अपराध से जुड़े दस्तावेज और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए. ईडी ने यह कार्रवाई PM 2002 (PMLA) अधिनियम के तहत की है.
जांच एजेंसी अब इस मामले में फंड के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ कि बलजीत यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 32 स्कूलों के लिए खेल उपकरण खरीदने की सिफारिश की थी. उस दौरन उन्होंने टेंडर नियमों का उल्लंघन किया था.
ईडी जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में टेंडर नियमों का उल्लंघन कर करीबी सहयोगियों के नाम पर बनी संस्थाओं को ठेके दिए. इनमें बालाजी कंप्लीट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सूर्या इंटरप्राइजेज, शर्मा इंटरप्राइजेज और राजपूत इंटरप्राइजेज शामिल हैं. इन कंपनियों के जरीए स्कूलों को महंगे दामों पर घटिया क्वालिटी के खेल उपकरण बेचे गए.
एमएलए-एलएडी फंड से इन संस्थाओं को किए गए भुगतान को बलजीत यादव के रिश्तेदारों और सहयोगियों के खाते में डायवर्ट कर दिया गया. विधायक पर आरोप है कि कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल के अंदर विधायक कोष से सामान आपूर्ति में 3.72 करोड़ रुपये का घोटाला किया.