प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की खबर निराधार-मजिस्ट्रेट

0

 

महाकुंभ 2025 के आयोजन के कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आ रही है। करोड़ों की संख्या में भक्त गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, प्रशासन ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है। प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदार ने इस बारे में पूरी जानकारी सामने रखी है।

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदार ने कहा है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश (डायवर्जन स्कीम) मौनी अमावस्या को देखते हुए प्रतिबंधित किया गया था। 30 जनवरी तक श्रद्धालु लौट रहे हैं और पुलिस को डायवर्जन योजना और बैरिकेड्स हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदार ने जानकारी दी है कि प्रयागराज में 31 जनवरी, 1 फरवरी और 4 फरवरी की तारीख को वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हालांकि, 2 और 3 फरवरी यानी बसंत पंचमी स्नान पर्व के दिन डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। मजिस्ट्रेट ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की एक अलग प्रक्रिया है जिसके बारे में मेलाधिकारी और डीआईजी द्वारा अलग से सूचना दी जाएगी। प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुट रही है। 30 जनवरी की तारीख को महाकुंभ में गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। वहीं, महाकुंभ शुरू होने के बाद से आज तक करीब 30 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है।