Sonebhadra: कुंभ मेले से आते वक्त चार पहिया वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,एक कि मौत 6 घायल।

0

दिनेश पाण्डेय/अजय दुबे

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के प्रितनगर की घटना 6 घायल 1 की मौत अन्य लो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बताई जा रही है कि गंभीर की स्थिति बनी हुई है घटना के बाद लोगों की सहायता से घायलों को लाया गया अस्पताल। अन्य घायलों की हालत गंभीर देखते हुए भेजा गया जिला अस्पताल सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को भेजवाया हॉस्पिटल। छत्तिसगढ़ से गए थे 144 साल बाद लगे कुम्भ मेले से अमृत लेने वापस आ रहे थे श्रद्धालु घर।