अमेठीः श्रद्धालुओं के लिए 5 फरवरी वरी तक निरंतर चलेगा भंडारा -राजेश मसाला 

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष जाने माने उद्योगपति राजेश मसाला ने कुंभ मेला प्रयागराज से लौट रहे मां गंगा के भक्तों के लिए दुर्गापुर में भंडारा शुरू कर दिया है जो 5 फरवरी वरी तक निरंतर चलेगा । प्रयागराज में मां गंगा के अमृत जल में स्नान कर लौट रहे मां के भक्तों के लिए राजेश मसाला ने अमेठी जनपद की दुर्गापुर में भंडारे का आयोजन किया है भोजन पानी दवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही है भंडारा 5 फरवरी वरी तक निरंतर चलता रहेगा। समाज सेवा के लिए राजेश मसाला जाने जाते हैं कोरोना महामारी रही हो या अमेठी में आने वाली आपदाएं व पश्चिम बंगाल में आई आपदा सभी में राजेश ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुंभ स्नान के बाद लाखों लाख श्रद्धालु जो अयोध्या की ओर कूच कर रहे हैं जो लगातार जाम में फंसे हुए हैं ऐसे लोगों को भोजन पानी दवा की दिक्कत ना हो राजेश ने दुर्गापुर में भंडारा शुरू कर दिया है। इस कर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। मीडिया से बात करते हुए राजेश ने कहा कि अमेठी वह पवित्र धरती है जहां पर प्रभु श्री राम जी ने पदयात्रा की है मालती नदी के घाट दातून की अमेठी धर्म के लिए जानी जाती है सेवा के लिए जानी जाती है और हमारी अमेठी से गुजर रहे मां गंगा के भक्त कुंभ के श्रद्धालु भूखे जाएं पानी दवा न मिले ऐसा नहीं हो सकता है उनके द्वारा जन सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया है जो ज 5 फरवरी वरी तक चलता रहेगा आवश्यकता रहेगी तो और आगे बढ़ा दिया जाएगा हमारे व्यापार मंडल के लोग लगातार इस काम में लगे हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम करते हैं जहां इंसानियत नहीं है वहां कुछ नहीं है पहले सामने वाले के लिए सोचो फिर अपनी चिंता करो मेरे माता पिता ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। उधर प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर वाहनों का ताता लगा हुआ है पिछले 36 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है प्रशासन की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े लेकिन भारी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं को परेशानियां तो झेलनी ही पड़ रही  है