अमेठीः कार्रवाई हुई तो बदला नाम, दुबारा किया जा रहा ऑपरेशन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। डीएम के निर्देश के बाद भी जिले में चल रहे बिना लाइसेंस अस्पतालों और झोलाझाप पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। लगातार बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों में मरीजों की जान जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है। यही नहीं कार्रवाई होने के बाद अब कुछ अस्पताल संचालकों ने नाम बदलकर अवैध अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया उसपर भी कार्यवही होने के बाद अस्पताल का संचालन हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार खामोश हैं। प्रशासन की ओर से शहर के अंतू रोड पर स्थिति एक नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की जांच में अवैध पाया गया था।
सीएमओ ने नर्सिंग होम बंद करने का आदेश के बाद अमेठी कोतवाली में बीते अगस्त माह में एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवही की। जिसके बाद संचालक ने उसी स्थान पर अपने पिता के नाम नर्सिंग होम का नया पंजीकरण कर दोबारा संचालन शुरू कर दिया। इसी माह जनवरी में अस्पताल पर बिना चिकित्सक के ऑपरेशन करने की शिकायत के संज्ञान पर सीएमओ ने दोबारा अस्पताल की जांच कराई। जांच के दौरान न तो चिकित्सक मिले न तो सर्जन मिले जबकि दो सर्जरी के मरीज मिले। जिसके बाद बाद जांच टीम ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसके बाद संचालक ने उचित जवाब नही दे पाया। जिसके बाद सीएमओ ने 10 जनवरी को नर्सिंग होम बंद करने के साथ एफआईआर कारने का आदेश दिया था। जिसके 20 दिनों के बाद भी लगातार अस्पताल का संचालन किया जा रहा है वही संचालक पर एफआईआर भी दर्ज नही कराया गया। अस्पताल में प्रतिदिन ऑपरेशन किया जा रहा।