बलियाः केंद्र एवं प्रदेश सरकार शहरों के साथ ही गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध-मंत्री

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ग्राम अपायल में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर 256 दिव्यागजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं ट्राईसाइकिल वितरित किया।

राज्यमंत्री ने 25 दिव्यांगजनों को बैट्री वाली ट्राई साइकिल, 05 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 19 दिव्यांगजनों को नॉर्मल व्हीलचेयर, 26 दिव्यांगजनों को कम्बोड व्हील चेयर एवं 02 दिव्यांगजनों को वाकर वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने 480 घुटनों का बेल्ट, 240 कमर का बेल्ट, 202 कम्बोड चेयर स्टूल, 234 छड़ी, 30 कान की मशीन तथा एक ब्लाइंड स्टिक दिव्यांगजनों को वितरित किया गया।

राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी दिशा में आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है, आज दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार में मंत्री बना हूं, प्रथम दिन से ही यह प्रयास किया है कि हमारे गांव अपायल के लोगों को अच्छी बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाएं, सुगमता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार कार्य कर रहा हूं। गांव में एक नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। जर्जर तारों को बदलवाया गया है। इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों सुखपुरा व बसंतपुर आदि में भी बिजली से संबंधित कार्य कराए गए हैं।

बताते चलें कि गांव में सड़कों का निर्माण कराया गया है तथा और भी सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मनरेगा के माध्यम से गांव में ओपन जिम एवं खेल का मैदान बनवाया गया है। एक और खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रस्तावित है। विधायक निधि से भी कई कारण कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी का जो कर्ज है, उस कर्ज को उतारने का लगातार प्रयास कर कार्य कर रहा हूं। राजमंत्री ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आमजन के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षित माहौल हुआ है। किसी के साथ कोई अनहोनी न होने पाए, मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। सरकार शहरों के विकास के साथ ही साथ गांव के विकास के लिए भी अनेक कार्य कर रही है। सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।