लखीमपुर खीरीः सीओ के समझाने पर माने परिजन युवती का किया गया अंतिम संस्कार
विधान केसरी समाचार
ढखेरवा-खीरी। थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गौरिया गांव से देहरादून ले जाकर हत्या कर युवती के शव को जंगल मे फेकने की घटना में पढुआ थाना पुलिस द्वारा ततपरता दिखाते हुए।लड़की का शव बतामद कर मुख्य आरोपी को पुलिस इनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। और आरोपी को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवती के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गांव पहुंचने पर परिजनों ने हिन्दूसंगठनों के साथ मिल कर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। मामला दो सम्प्रदाय के बीच होने के नाते पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा गांव में सीओ धौरहरा पी पी सिंह के नेतृत्व में करीब दस थानों की पुलिस बल तैनात कर दी गयी। मौके पर पहुंचे ए एसपी नेपाल सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही का आश्वाशन दिया। वहीं सीओ पी पी सिंह व निघासन सीओ के समझाने पर परिजन राजी हो गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।