सैफनीः युवती का अपहरण कर ले जाने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
सैफनी। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन कराये जाने के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी शाहबाद महोदय के कुशल नेतृत्व में एक युवती की माता द्वारा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी अभि0 जीतू द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद शुक्रवार को थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।