कन्नौजः कृषि विज्ञान केन्द्र से सीखे सब्जियों की मिट्टी रहित पौध उत्पादन   -डॉ अमर सिंह 

0

 

विधान केसरी समाचार

जलालाबाद/कन्नौज। कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी कन्नौज द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर 24 से 15 फरवरी 25 के मध्य 21 दिवसीय सब्जियों,फलो, फ़ूलों की पौध उत्पादन  पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने बताया कि बेरोजगार नवयुवक प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं  डॉ0 सिंह ने बताया की सब्जियों की मिट्टी रहित पौध तैयार करने के लिए कोकोपीट, वर्मीकोलाइट, परलाइट को 3रू1रू1 के अनुपात में तैयार करें तथा प्रो ट्रे के माध्यम से पौध तैयार करने की तकनीक को सिखाया जा रहा है स जिसमें 15 बेरोजगार नव युवक भाग ले रहे है स ये नव युवक केंद्र पर सब्जियों की पौध उत्पादन के साथ-साथ फलो,फूलों की नर्सरी उत्पादन तकनीक को भी सिखाया जा रहा है स इस प्रशिक्षण केंद्र के मृदा वैज्ञानिक  डॉ अरविन्द कुमार ने मिट्टी में नर्सरी उत्पादन में आ समस्या के वारे में विस्तार से बताते तथा केन्द्र के प्रसार वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार,गृह वैज्ञानिक डॉ चन्द्र कला यादव, मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र  यादव ने अपने -अपने  विचार व्यक्त किये ।