बाराबंकीः सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारी को दी गई विदाई
विधान केसरी समाचार
रामनगर /बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर में कार्यरत सफाई कर्मी हरिप्रसाद के सेवानिवृत्ति होने पर शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने उन्हें माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी। कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में चेयरमैन रामशरण पाठक ने सेवानिवृत्ति हरिप्रसाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सफाई कर्मी हरिप्रसाद ने मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कई वर्षों तक नगर पंचायत की साफ सफाई व सुंदरता बनाए रखने में बेहतर योगदान दिया है। जो सराहना के योग्य है उन्होंने मौके पर मौजूद सभी सफाई कर्मियों से सेवानिवृत हुए हरिप्रसाद निष्ठा और लगन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा इन्हीं की तरह आप सभी लोग नगर को सुंदर बनाए रखने में मदद करे जिससे नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे। इस मौके पर पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी बल्लू बाबा बाबू रामकरन सत्यम सिंह बंटी सहित भारी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।