बाराबंकीः भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ एवं राम कथा का हुआ शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
रामनगर/ बाराबंकी। धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाल कर शुक्रवार को गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला रानी 3 अटौटा से निकाली गई कलश यात्रा रामनगर बदोसराय मार्ग होते हुए रामनगर कस्बा अंदर से बुढ़वल चैराहा पहुंची। नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किया और आरती उतारी जगह-जगह कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा व आरती कर के कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। सैकड़ो महिलाएं सजे हुए कलश सिर पर लिए यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा के पश्चात शुक्रवार की शाम से ही गायत्री महायज्ञ व श्रीराम कथा की शुरुवात हुई। कार्यक्रम संचालक बबलू वर्मा एवं विहिप के जिला मंत्री राहुल कुमार के कुशल संयोजन में कलश यात्रा निकाली गई। डीजे पर महामाई के भक्तों ने जमकर धूम मचाई तो वहीं शोभा यात्रा को देखने वालों का ताता लगा रहा। सैकड़ो महिलाएं सिर पर कलश के साथ पैदल यात्रा में सम्मिलित हुई। प्रत्येक दिन सुबह पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा शाम को हरिद्वार के प्रसिद्ध कथा वाचिका सुशीला सिंह के द्वारा श्रीराम कथा होगी । जिसका समापन 7 फरवरी को सांस्कृक्तिक संध्या व विशाल भंडारे के साथ होगा। कलश यात्रा में कार्यक्रम आयोजक रामावती विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश पटेल जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनीष कनौजिया,प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा,आशुतोष प्रताप दूबे,विनय वाजपेई,अर्जुन सोनी मनीष मौर्य जिला सेवा प्रमुख निर्मल मिश्र रमाकांत वर्मा अंशु शुक्ला सागर अवस्थी सहित तमाम हिंदू जनमानस ने कलश यात्रा में सहभाग किया। वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में सहभाग कर रहे सभी भक्तों को पानी वितरण किया। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार त्रिपाठी व फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।