उन्नाव: शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद उन्नाव का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह महामंत्री अनुपम मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला तथा ज्ञापन दिया । संगठन ने इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पत्रावलियां शीघ्र मंगा कर एडी पेंशन कार्यालय लखनऊ भेज कर पेंशन प्रमाण पत्र जारी कराने तथा भविष्य निधि का भुगतान यहां के स्तर से 31 मार्च को करने की मांग की गई ।विद्यालय के खातों में जाने वाले सभी धन की मदवार सूची भेजने की बात कही गई । इसके अतिरिक्त मध्यान्ह भोजन परिवर्तन लागत एवं अन्य समस्याओं पर वार्ता की गई । जिस पर संबंधित दोनों अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उमेश चंद्र ,तौसीफ अली,राम जन्म सिंह ,रामबाबू सिंह,सुरेश कुमार आदि आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।