प्रतापगढः विकास की पटरी पर दौड़ रही है नगर पंचायत हीरागंज
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/बाबागंज। नवसृजित नगर पंचायत हीरागंज विकास की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। महज डेढ़ वर्षों में ही नगर पंचायत में विकास के कई सारे कार्य कराए जा चुकें हैं और कई सारे विकास के कार्य चल भी रहें हैं।
बाबागंज ब्लाक की इकलौती नगर पंचायत हीरागंज का गठन करीब डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था। कई ग्राम सभाओं को मिलाकर गठित की गई नगर पंचायत में विकास के कई सारे कार्य संपन्न किए जा चुकें हैं तो कई सारे विकास के कार्य कराए जा रहें हैं। नगर पंचायत में मुख्य बाजार हीरागंज में जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे नगर वासियों को जल जमाव से राहत मिलेगी। आवारा जानवरों के रोकथाम के लिए अंबेडकर नगर वार्ड में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से पौने चार बीघा में कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है तथा 39 लाख में वेट वेस्ट का निर्माण कराया जा रहा है। शव दहन के लिए नगर में ही अंत्येष्टि स्थल के साथ फतेहनगर वार्ड में एमआरएफ सेंटर (कूड़ा घर) का निर्माण 30 लाख की लागत से कराया जा रहा है। इसके अलावा नगर पंचायत में अब तक सभी वार्डो में कई सारी सीसी सड़कों और इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जा चुका है और बहुत सारी सड़के निर्माणाधीन हैं। ईओ राकेश कुमार का कहना है कि नगर पंचायत में शासन की मंशा के अनुरूप विकास कराया जा रहा है। नगर पंचायत हीरागंज प्रतिनिधि उदय शंकर पांडेय तथा नपाध्यक्ष सुरेखा देवी ने कहा कि उनका उद्देश्य नगर पंचायत को जिले में सबसे बेहतर बनाने का है।