प्रतापगढः विकास की गाथा गढ़ रही है झींगुर ग्राम पंचायत
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/बाबागंज। बाबागंज ब्लाक में स्थित झींगुर ग्राम सभा में में बीते साढ़े तीन वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए गए हैं। जिससे गांव की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत द्वारा कई सारे विकास कार्य कराए गए हैं। जिनमें सड़क, नाली, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। ग्राम प्रधान करुणा देवी व पंचायत सचिव सुनील सरोज द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा संचालित परियोजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने व प्रस्तावित विकास कार्यों को जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव की सड़कों को पक्का और सुविधाजनक बनाने के लिए 22 स्थानों पर इंटरलॉकिंग निर्माण कराया गया है साथ ही साथ सात स्थानों पर खडंजा निर्माण और लगभग 1000 मीटर खडंजे की मरम्मत कर सड़कों को और अधिक मजबूत बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा न हो। जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए 12 स्थानों पर पक्की नालियों का निर्माण किया गया। जिससे ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। किसानों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा लगभग 397 आवारा गौवंशों को लक्ष्मणपुर ब्लाक में स्थित देवली गौशाल में पहुंचाया गया है। गांव में गंदगी और कचड़ा को दूर करने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप कूड़ाघर का निर्माण कराया गया है तथा ग्रामीणों को बैठने के लिए गांव में ही कई सारी आरसीसी बेंच लगवाई गई हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उनके परिजनों को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित भी किया है। ग्राम प्रधान करुणा देवी का कहना है कि ग्राम सभा में विकास के कार्य कराए जा रहें हैं, जो कार्य शेष बचे हैं। उनको भी जल्दी ही पूरा करा दिया जाएगा।