जायस: मॉं अष्टभुजा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 16 से शुभारम्भ

0

 

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। अमेठी जनपद के तहसील  तिलोई के अन्तर्गत शाहमऊ ग्राउन्ड पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी16/2/25 क्रिकेट टूर्नामेंट  कप का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट टूनामेंट खेल मे कई जगह टीम के खिलाड़ी आकर अपना अपना प्रदर्शन कर जोर आजमाएगें! वही देखा जाये तो खेल कूद से बच्चो का भविष्य उज्जवल होता है ग्रामीण स्तारीय प्रभावशाली खेलकूद मे रूचि रखने वाले बच्चे अपना कला का प्रदर्शन करके एक दिन देश व जिले का नाम भी रोशन करते है। खेल मे ऐसे होनहार जो बच्चा विजयी होता उसे कमेटी की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए बच्चे का मनोबल टीम की ओर से बढाया जाता हैं! वही 16ध्2ध्25 से चलने वाला शाहमऊ मां अष्टभुजा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अशरफ अहमद एंव अनिल कुमार सोनी के रूप मे दी गयी है। अगर इन दोनो लोगो की बात करे तो किसी गंगा जमुनी तहजीब भाईचारा से कम नही ये क्रिकेट खेलने के साथ साथ क्रिकेट खिलवाने मे भी माहिर माने जाते है। देखा जाये तो ये राम रहीम दोनो लोग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल की रूचि सदियों से रखते चले आ रहे है। अशरफ अहमद व अनिल सोनी से बात करने पर पता चला कि चार दिवसीय चलने वाला मॉं अष्टभुजा कप क्रिकेट टूनामेंट शाहमऊ ग्राउन्ड मे बडा ही रोमांचित क्रिकेट खेल होगा होने वाले इस शाहमऊ क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राउन्ड मे हैदरगंज,जगदीशपुर, जामो,राही दूर दूर से आदि टीम के खिलाड़ी आकर खेल मे अपना भाग्य आजमायेगें खास बात ये है कि इस खेल मे जितने वाली टीम फाइनल विजेता को 21 हजार रूपये नकद पुरूस्कार दिया जायेगा वही उप विजेता को 11 हजार रूपाये पुरस्कार देकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाते हुये नवाजा जायेगा ।