लखनऊ: निर्माणधीन मकान में कार्य के दौरान पेंटर आया करेंट की चपेट , मौत

0


विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक पेंटर निर्माणाधीन मकान में कार्य करते हुए करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया द्य कंट्रोल नंबर की सूचना में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदुर को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद मजदुर को मृत घोषित कर दिया।

गोसाईगंज सिमनपुर गाँव का रहने वाला अंजित (28) पुत्र शत्रुधन पेशे से पेंटिंग का कार्य करता था द्य परिजनों के अनुसार इन दिनों वह आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई में एक निर्माणाधीन में पेंटिग का कार्य कर रहा था गुरुवार शाम अचानक करेंट लगने की जानकारी मिली द्य परिजन अस्पताल पहुंचे तो युवक मृत हो चुका थाद्य सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है द्य मृतक के बड़े भाई के अनुसार मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटा था परिवार में एक बहन माँ मृतक की गर्भवती पत्नी सोनी और एक ढाई साल का मासुम बच्चा है द्य इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के अनुसार मृतक के परिवारीजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है द्य शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा।