लखनऊः उचित दर दुकान के निलंबन बहाली में अनियमितता एवं सांठ-गांठ की शिकायत
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चन्दनापुर के कोटा संचालक तेजपाल पर सरकारी खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं और घटतौली के गंभीर आरोप लगने के बाद अनुबंध निलंबित कर दिया गया था। अब दुकान की बहाली को लेकर षड्यंत्र रचने और शिकायतकर्ताओं पर दबाव बनाए जाने के आरोप सामने आए हैं। 21 सितंबर 2024 को ग्रामवासियों ने घटतौली, मिलावटी राशन और कोटेदार के अभद्र व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी लखनऊ से सम्पूर्ण समाधान दिवस पर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक चंद्रभूषण यादव ने 24 सितंबर को जांच की। जांच में 39 राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार की अनियमितताओं की पुष्टि की। इसके बाद 9 नवंबर 2024 को उपजिलाधिकारी बीकेटी ने उचित दर दुकान का अनुबंध निलंबित कर ग्राम पंचायत चन्दनापुर के लाभार्थियों को ग्राम पंचायत अटेसुवा की उचित दर दुकान से जोड़ दिया। अब कोटेदार तेजपाल की दुकान की बहाली के प्रयासों का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत है कि पूर्ति निरीक्षक चंद्रभूषण यादव शिकायतकर्ताओं पर दबाव डाल रहे हैं कि वे कोटेदार के पक्ष में शपथपत्र दें। पीड़ित पक्ष ने इन आरोपों के समर्थन में रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है। भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश सचिव राम प्रकाश सिंह ने इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोटेदार तेजपाल का अनुबंध स्थायी रूप से निरस्त किया जाए, पूर्ति निरीक्षक चंद्रभूषण यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और शिकायतकर्ताओं को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
ग्रामवासियों और शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। मामले की जानकारी खाद्य एवं रसद मंत्री, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी तक पहुंचाई गई है। अब सभी की नजरें इस प्रकरण में प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।