लखनऊ: पुलिस ने आपरेशन कन्विक्शन की कार्रवाई कर छेड़छाड़ दुष्कर्म के आरोपी को कराई दस वर्ष की कैद

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने आपरेशन कन्विक्शन की कार्रवाई पर छेड़छाड़ दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष की कैद के साथ दस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना के पैरोकार का० अनुज कुमार के द्वारा अथक प्रयास व प्रभावी पैरवी करते हुए माननीय न्यायालय ए०डी०जेध्स्पेशल जज पाक्सो एक्ट प्रथम लखनऊ के निर्णायक फैसला बीते 29 जनवरी को थाने में दर्ज छेड़छाड़ दुष्कर्म व धमकी की धारा में दर्ज मुकदमे के 65 वर्षीय आरोपित ओमप्रकाश पुत्र रोशन लाल निवासी कुरियाना चन्दरनगर थाना आलमबाग लखनऊ पर दोषसिद्ध करते हुए कोर्ट द्वारा उसे दस वर्ष का कारावास व दस हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।