मुरादाबाद: विधायक रामवीर सिंह ने आरटीओ ऑफिस से दिया यातयात नियमों का पालन करने का संदेश

0

 

सनेश ठाकुर/विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। शुक्रवार को ष्राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहदृ 2025” का समापन समारोह सम्भागीय परिवहन कार्यालय, मुरादाबाद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामवीर सिंह विधायक कुन्दरकी, मुरादाबाद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोग दिल्ली जाते हुए हापुड़ से यातायात के सभी नियमों का पालन स्वतः करने लगते हैं क्योंकि हमे यातायात के नियमों के उल्लंघन से होने वाली प्रवर्तन कार्यवाही का भय रहता है। लेकिन अपने जनपद मुरादाबाद में हम दो-पहिया वाहन, भारी माल – वाहनों के चलने के लिए बनी लेन में बिना किसी भय के लापरवाही से चलातें हैं, जिससे सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में दो-पहिया वाहन चालक तथा पीछे बैठी सवारी मौत के शिकार बनते हैं। इसी प्रकार दो-पहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली सवारियां भी चालक के हेलमेट को अपने हाथों में पकड़े रहतें हैं, जो कि नियमों के विरूद्ध है क्योंकि अब पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। सड़क पर वाहन का संचालन करते समय हमें यह समझना चाहिए कि सामने की दिशा से या पीछे की दिशा से आने वाले प्रत्येक वाहन चालक के कारण हम सभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकतें हैं क्योंकि हो सकता है कि वह अपने वाहन का संचालन लापरवाही से या नशे की हालत में कर रहा हो। पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपई जी ने भारत में पहली बार 20 वर्ष पूर्व स्वर्णनिम चतुर्भुज एक्सप्रेस-वे परियोजना की कल्पना करते हुए आधारशिला रखी थी, जिसका परिणाम वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में हमारे सामने है, जिस पर आज वाहन 100 किमी प्रति घंटा की गति से भी तेज दौड़ रहें हैं। पहले 100 किमी की जिस दूरी को तय करने में हमें 5 घंटे लगते थे आज उसी दूरी को सड़कों के 4 लेन ध् 6 लेन होने के कारण 2 से 3 घंटे में तय कर लिया जाता है। कभी-कभी वाहन से हमारा नियंत्रण हट जाने के कारण भयंकर सड़क दुर्घटनाओं का रूप ले लेती हैं, जिस कारण किसी-किसी परिवार के इकलोती संतान भी मृत्यु का शिकार हो जाती हैं। जिससे उसके परिवार को जीवन भर दुख का सामना करना पड़ता है जो विचार-विमर्श करने योग्य काफी गंभीर विषय है। भारत सरकार “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहष् तथा राज्य सरकार ष्सड़क सुरक्षा पखवाड़ेष् के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों, समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को यातायात के निमयों के विषय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रमों को संचालित करने में भारी-भरकम बजट खर्च कर रही है, जिससे इस कार्यक्रम की गंभीरता को हमे समझने की अति आवश्यकता है। श्री राजेश सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि यह कार्यक्रम 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयुवर्ग के युवक-युवतियों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें हैं बशर्ते कि वह दो पहिया या चार पहिया वाहन का संचालन करते समय यातायात के नियमों का पालन करें तथा यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा हो तो उसे ऐसा करने से टोकें भी तथा रोकें भी । दो-पहिया वाहन चलाते समय बीआईएस मार्का कंपनी का फुल-फेस हल्के रंगों (सफेद, हल्का गुलाबी, हल्का नीला, हल्का हरा) वाला हेलमेट का ही प्रयोग करें, जिससे रात्रि के समय या कोहरे में दूसरे वाहन चालकों को सड़क पर हमारी वास्तविक दूरी ध् स्थित की सटीक जानकारी रहे, क्योंकि गहरे रंग वाले कपड़े या हेलमेट रात्रि के समय दो-पहिया वाहन चालक की सटीक जानकारी नहीं दे पाते हैं। श्री प्रणव झा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मुरादाबाद ने कहा कि परिवहन विभाग, मुरादाबाद द्वारा ष्राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहष् तथा ष्सड़क सुरक्षा पखवाड़े ष् के दौरान यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग, उच्च शिक्षा ध् माध्यमिक शिक्षा ध् बेसिक शिक्षा विभाग, लो0नि0वि0, एन0एच0ए0आई0 आदि विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों के मध्य सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित चित्र – कला, क्विज, पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर उनकों सम्मानित किया जाता है तथा उनके खातों में प्रथमध्द्वितीयध्तृतीय पुरस्कार राशि के रूप में शासन के आदेशानुसार पुरस्कार – राशि का वितरण भी किया जाता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा टी०एम०यू० विश्वविद्यालय की छात्रा कु. आन्या अग्रवाल व कु. लबीना फारूखी तथा आम जनता से अरविंद सिंह व नाजिम हुसैन को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारिगणो, एनसीसी के छात्रो, राजकीय गर्ल्स पॉलिटेक्निक की छात्राओं, यातायात पुलिस के टीएसआई एवं हेडकांस्टेबिल, 108 एंबुलेंस के चालकों तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित 120 व्यक्तियों को हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिओम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), मुरादाबाद द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री आन्जनेय सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मुरादाबाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री आनंद निर्मल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मुरादाबाद श्रीमति राजवती, एआरएम मुरादाबाद डिपो, श्री अजय तिवारी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), श्री सतेंद्र कुमार, श्री विवेक दूबे, श्री मनोज कुमार, शुभांगी कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।