लखनऊ: अवैध ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन जेई की छापेमारी , लगभग 12 किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ । दुबग्गा खंड के एफसीआई उपखंड से संबंधित आलमनगर क्षेत्र के मुनेश्वर पुरम में पड़ोस स्थित मंदिर की विद्युत लाइन से बाईपास कर अपने परिसर पर अवैध रूप से ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन संचालित करने की सूचना पर अधिशासी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियंता नितिन कुमार द्वारा बृहस्पतिवार की रात्रि को श्रीमती बीना तिवारी पत्नी हरिशंकर तिवारी के परिसर मुनेश्वर पुरम चंदन विहार पर छापेमारी की गई ।

मौके पर 10 ई रिक्शा चार्ज होते मिले नियमानुसार विद्युत चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया । लगभग 12 लाख का लगेगा जुर्माना वहीं सूत्रों की माने तो इस परिसर पर विगत कई वर्षों से चोरी से ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। कई टीमों द्वारा निरंतर प्रयास के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। गुरुवार की रात्रि मौके से लगभग 12 किलो वाट की चोरी पकड़ी गई जिसका शमन शुल्क लगभग 50000 एवं जुर्माना लगभग 12 लाख रुपए निर्धारित किया जा सकता है।