‘स्काई फोर्स’ ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है और ऐसे में ये अच्छा कारोबार कर रही है. 24 जनवरी को पर्दे पर आई ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को अब रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही फिल्म अपना बजट निकाल लेगी.
‘स्काई फोर्स’ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक पहले हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 99.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं 8वें दिन अक्षय और वीर की जोड़ी ने 4.6 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था. अब ‘स्काई फोर्स’ के नवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए हैं.
अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी वापसी की है. एक्टर के खाते में 2 साल बाद 100 करोड़ी फिल्म आई है. इससे पहले उनकी ‘सरफिरा’ (22.13 करोड़), ‘खेल खेल में’ (40.36 करोड़), ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (59.17 करोड़) और ‘मिशन रानीगंज’ (33.74 करोड़) 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई थीं. ‘स्काई फोर्स’ से पहले अक्षय कुमार की आखिरी 100 करोड़ फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई ‘ओएमजी 2′ थी. इस फिल्म ने भारत में कुल 150.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
स्काई फोर्स’ ने 9 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 109.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ अक्षय कुमार ने अपनी 13 साल पहले आई फिल्म ‘हाउसफुल 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2012 में रिलीज हुई इस हिट कॉमेडी-ड्रामा ने भारत में कुल 106 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
‘स्काई फोर्स’ को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर अहम भूमिकाओं में हैं.