टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार ‘चोकर्स’ साबित हुई दक्षिण अफ्रीका

0

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर ‘चोकर्स’ साबित हुई. अफ्रीका की क्रिकेट टीम के लिए अक्सर ‘चोकर्स’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. टीम को कई बार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल या फिर अहम मुकाबले में हारते हुए देखा गया है. अब अफ्रीका की महिला टीम ने भारत के खिलाफ अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल गंवा दिया. 2023 से यह अफ्रीका टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में चौथी हार है.

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी. मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में सिर्फ 82/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84/1 रन बनाकर 9 विकेट से जीत अपने खाते में डाल ली.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत  हासिल कर खिताब अपने नाम किया था.

फिर 2024 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेला गया, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने आईं. इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया था.

2024 में पुरुषों के बाद महिला टीमों का भी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने आईं. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 32 रनों से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया.

अब अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 2023 से अफ्रीका की पुरुष और महिला टीमों ने मिलकर कुल 4 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल गंवाए.