दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई, खौफ गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार

0

 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू में सक्रिय “खौफ गैंग” के तीन अपराधियों और दिल्ली में उनके दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे. इनका संबंध हाल ही में जम्मू में हुए एक मर्डर केस से जुड़ा हुआ है जहां इन्होंने “गीतारू गैंग” के सदस्य सुमित जंडियाल की हत्या की थी.

ये मामला 21 जनवरी 2025 का है जब जम्मू के ज्वेल रोटरी इलाके में सुमित जंडियाल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. वह अपनी थार गाड़ी में यात्रा कर रहे थे और पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में सुमित की मौत के बाद इस मामले को हत्या के केस में बदल दिया गया. जांच में पता चला कि यह हत्या “गीतारू गैंग” और “खौफ गैंग” के बीच एक गैंगवार का परिणाम थी.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तारी के लिए एक मजबूत अभियान चलाया. एसीपी पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दबिश दी, लेकिन अपराधी वहां नहीं मिले. फिर तकनीकी निगरानी के जरिए उनकी लोकेशन आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर मिली. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचे और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जो नेपाल भागने की योजना बना रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हर्ष सिंह उर्फ बंटा, अभय सिंह, अरुण कुमार, अजय और राज हैं. इन अपराधियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी से गैंगवार से जुड़े मामलों में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं.