अयोध्या में दलित बच्ची से बर्बरता, प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा

0

 

अयोध्या में एक दलित बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. भागवत कथा सुनने गई इस बच्ची के साथ जो जघन्य अपराध हुआ उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी. बच्ची के तीन दिन तक लापता रहने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रियंका गांधी ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए “भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीखें कोई सुनने वाला नहीं है. यूपी सरकार ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर मौन साध लिया है”. उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की क्रूर घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं और किसी भी संवेदनशील व्यक्ति की रूह को झकझोर देती हैं.

प्रियंका ने इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ये भी कहा कि इस बर्बरता के दोषियों के साथ-साथ उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने मामले को नजरअंदाज किया. प्रियंका ने यूपी सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा और इसे लेकर सख्त कदम उठाने की बात की.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पुलिस ने शनिवार (1 फरवरी) को एक लापता अनुसूचित जाति (एससी) युवती का निर्वस्‍त्र शव बरामद किया. युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई गहरे जख्म थे. पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.