केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

0

 

अगर आप फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, CISF ने कांस्टेबल/ड्राइवर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1100 से अधिक पदों  को भरा जाएगा।

 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होगी। दूसरी भाषा में कहें तो इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2025 है।

 कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1124 पदों को भरा जाएगा। इनमें-

  • कांस्टेबल/ड्राइवर – सीधे: 845 पद
  • कांस्टेबल/(ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर) (अर्थात अग्निशमन सेवाओं के लिए ड्राइवर)– सीधे: 279 पद

 क्या है एलिजिबिलि क्राइटेरिया?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण कट-ऑफ तिथि उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 04/03/2025 होगी।

 कैसे कर सकेंगे अप्लाई?

नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
  • अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • आखिरी में फॉर्म के पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।