अमेठीः सुनो सरकारः सड़क निर्माण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं एक महीने पहले 70 लाख रुपए की लागत से बनी नहर विभाग की सड़क जर्जर होने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की एक महीने पहले जिस स्थिति में सड़क थी आज फिर उसी स्थिति में सड़क हो गई है। फिलहाल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को सड़क को सही करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के कोरारी गांव का जहां करारी से विसेशरगंज गांव तक नहर किनारे 5 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है।इस सड़क का निर्माण नहर विभाग द्वारा करीब एक महीने पहले करवाया गया था जिसकी लागत करीब 70 लाख रुपए थी।सड़क बनने के बाद ही सड़क जगह जगह उखड़ने लगी जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीण पवन कुमार सरोज और ददन प्रताप सिंह ने कहा एक महीने पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन आज फिर वैसे ही हो गई है।वही पूरे मामले पर नहर विभाग के एसडीओ शरद कुशवाहा ने कहा की मामला संज्ञान में है।कुछ जगहों पर सड़क खराब हुई है।सड़क को ठीक करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया जा चुका है।