संग्रामपुर: अवैध कटान पर बड़ी कार्रवाई, हुआ जुर्माना

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। खरबूजही गांव में अवैध कटान की लगातार शिकायतों के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से 6,500 रुपये का जुर्माना वसूला है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खरबूजही गांव में बीते दो दिनों से आम के विशाल वृक्षों का अवैध कटान जारी था, जिससे परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर कटान कर रहा था, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बीट प्रभारियों को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अवैध कटान की पुष्टि की और तुरंत ठेकेदार से 6,500 रुपये का जुर्माना वसूला। वन क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस तरह की गतिविधियां सामने आती हैं, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि अगर कहीं भी अवैध कटान हो रहा हो, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।