अमेठीः पुलिस व माइनिंग की मिलीभगत से हो रहा अवैध मिट्टी का खनन
सुरक्षित भूमि को खनन माफिया बना रहे निशाना
विधान केसरी समाचार
अमेठी। थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। क्षेत्र के कई गांवों में विगत कई माह से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर हैं। जहां खनन कारोबारी प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर रात आठ बजे से सुबह पांच बजे के बीच खनन कर मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर दूसरेे जगहों पर ले जाते हैं। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को रहती है। बावजूद इसके विभाग ने हो रहें अवैध खनन के इस गोरखधंधे को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जाता। वहीं कार्रवाई न होने से खनन कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा हैं। कोरारी गिरधर के समीप में,भेटुआ हथकिला मार्ग के समीप तालाब की जमीन पर,थोरा पिंडोरिया गांव के पास रात से लेकर सुबह तक धड़ल्ले से , डंफर व जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन करने वाले खनन माफिया की शिकायत पहले कई बार की गई, लेकिन कोई सुनता नहीं है उल्टा माफिया को जानकारी हो जाती है। इसके बाद धमकी तक दी जाती है जिसके बाद से कोई शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। व्यापारियों की मांग पर यह प्लाट की भराई व अन्य काम के लिए मिट्टी पहुंचाते है। मिट्टी का अवैध खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। प्रभावशाली राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अवैध खनन माफिया के सामने खनन विभाग और राजस्व विभाग लाचार नजर आ रहा है।
आसपास के कई गाँवो में स्थित ग्राम समाज की जमीन पर भी लगातार छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया का कोई मानक भी नही है। कही दस फुट कही 15 फुट जितना मन करता है। उतना खुदाई अपने हिसाब से कर रहे है। इतना ही नहीं मिट्टी खनन माफिया स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत करके कर रहा है। इसके बाद अवैध रूप से खोदी जाने वाली मिट्टी को इन गांवों से दिन-रात डंफरो से ढोया जाता है। खनन माफिया यह मिट्टी बेंच कर रोजाना लाखों रुपये कमा रहा है। वहीं किसानों को जहां मिट्टी खुदने से खासा नुकसान हो रहा है। वहीं राजस्व का भी चूना लग रहा ळें खनन अधिकारी दुष्यंत कुमार का पक्ष के अनुसार कल रात्रि में हथकिला भेटुआ मार्ग पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर खनन स्थल पर अकेले ही पहुंचा तो देखा कि मेरी भनक उन लोगों को पहले ही लग चुकी थी और वह लोग मौके से जा चुके थे खनन माफियाओं के पास मेरे पहुंचने की लोकेशन पहले से ही मिल जाती है कभी-कभी तो मुझे अपनी गाड़ी छोड़कर किराए की गाड़ी का भी सहारा लेना पड़ता है उपजिला अधिकारी अमेठी का पक्ष के अनुसार रात्रि 10रू00 बजे अवैध खनन की सूचना मिलने पर मैंने तुरंत खनन अधिकारी को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था अगर सरकारी जमीन पर या बिना परमिशन के खुदाई हुई है तो निश्चित रूप से कार्यवाहीक जाएगी।