तिलोईः चोरों ने बैंक कर्मी की बाइक किया पार

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। थाना इन्हौना अंतर्गत विनोद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम शाहपुर पोस्ट बांसडीह थाना बांसडीह जनपद बलिया ने पुलिस को लिखित शिकायती तहरीर देते हुए बताया कि मैं इन्हौना पोस्ट ऑफिस के ऊपर बंधन बैंक में पिछले तीन वर्ष से कार्यरत हूं मेरी और मेरे स्टाफ की समस्त गाड़ियां बगल में स्थित सेठ सीताराम की बिल्डिंग मैं पिछले कई वर्षों से खड़ी करते आ रहे हैं रोजाना की तरह मैंने अपनी बाइक काली स्प्लेंडर यूपी 60 एडी 8402 खड़ी कर रखी थी जो की बीते गुरुवार की रात्रि को चोरी हो गई जबकि मेरे स्टाफ की अन्य सभी गाड़ियां वहां पर सुरक्षित खड़ी थी इस मामले में थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है छानबीन की जा रही है।