अमेठीः तबादला के बावजूद भी मलाई काट रहा पुलिसकर्मी
जायस थाने का मामला, जमकर होती है वसूली
विधान केसरी समाचार
अमेठी। पूर्व मे अमेठी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तबादला लिस्ट जारी की थी इसी बीच निवर्तमान पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हो जाने के बाद तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अर्पण रजत कौशिक को जिले का प्रभार मिला,जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में माहिर पुलिस अधीक्षक महोदया का ध्यान इधर स्थानांतरण सुधा दीवान पर नहीं गया जायस कोतवाली मे तैनात दिवान जाबेद का तबादला मुसाफिरखाना थाना के लिये हुआ था। लेकिन जायस थाने मे काफी दिनों से ठहराव होने के कारण ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र में सेटिंग गेटिंग की अच्छी पैठ बना ली है जो की ऊपरी कमाई का जरिया है यही मोह दीवान जावेद अहमद को मुसाफिरखाना थाने की रवानगी में अड़चन बना हुआ है। कुछ ग्रामीणों तथा दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब तो जायस थाने में जब से दीवान जावेद अहमद जी आए है क्षेत्र में छोटे से छोटे कार्य के लिए भी बिना वसूली के कार्य करवाना असंभव है पता नहीं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से क्षेत्र को छुटकारा कब मिलेगा।