तिलोईः  नशे पर वार, कई गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज पुलिस ने नशे कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए तीन नशे कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 सुरेश कुमार दीक्षित थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त सरवन पुत्र श्याम बहादुर निवासी पूरे महादेव मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र 27 वर्ष, अभियुक्ता बबली पत्नी सोनू निवासी पूरे लंगड़ा मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र 40 वर्ष एवं व अभियुक्ता ज्योती पत्नी सरवन कुमार निवासी पूरे महादेव मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष को ग्राम पाकरगांव के पास से गिरफ्तार किया गया तलाशी से अभियुक्त सरवन के कब्जे से 45 ग्राम स्मैक, अभियुक्ता बबली के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक व स्मैक ब्रिक्री के 1500 रुपये एवं अभियुक्ता ज्योती के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक,स्मैक ब्रिक्री के 500 रुपये व 02 मोबाइल फोन बरामद हुआ ।