रूद्रपुर: अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह के प्रयासों से सड़कें हो रही चकाचक
विधान केसरी समाचार
रूद्रपुर। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने अल्प समय में अपनी कार्यशैली से न सिर्फ अलग पहचान बनाई है बल्कि उनकी तत्परता से रूद्रपुर और आस पास की सड़कों की हालत भी सुधरी है। अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने करीब एक साल पहले जिला मुख्यालय पर कार्यभार संभाला था, जब उनके यहां आने से पहले सड़कों की हालत बेहद खराब थी कई सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार था उन्होंने चार्ज संभालने के बाद रूद्रपुर और आस पास की कई सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराकर जनता को राहत दिलाने का काम किया है। मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान में भी अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह तत्परता से काम करते नजर आये उनके आने के बाद रुद्रपुर में सड़कों का जाल बिछ गया है। आज रुद्रपुर में जिस तरफ नजर घुमाओगे उसे तरफ सड़क चकाचक दिखाई दे रही है।
लोक निर्माण विभाग विभाग एक ऐसा विभाग है जिससे लोगों को अधिकतर शिकायतें रहती है लेकिन देहरादून से ट्रांसफर होकर आए ओमपाल सिंह ने रुद्रपुर में ऐसा करके दिखा दिया जो हर व्यक्ति उनके किए हुए कार्य की प्रशंसा कर रहा है । अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने ठेकेदारों पर भी लगाम कसने का काम किया है। उनके चार्ज संभालने के बाद ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगी है, और सभी काम गुणवत्ता के साथ किये जा रहे हैं। ओम पाल सिंह ने ठेकेदारों को साफ हिदायत दी है कि अगर गुणवत्ता में कमी पायी गयी तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने से भी पीछे नहीं हटेंगे कुल मिलाकर ओमपाल सिंह ने अपनी कार्यशैली से जहां अलग पहचान बनायी है वहीं जनता को राहत दिलाने का भी काम किया है।।