कन्नौज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 124 जोड़ो का विवाह सम्पन्न 

0

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में पी0एस0एम0 डिग्री कॉलेज, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विकास खंड कन्नौज में 49, जलालाबाद 31, गुगरापुर 29, कन्नौज नगर क्षेत्र 15, कुल 124 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 06 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि आज बंसत पंचमी के शुभ दिन विवाह सम्पन्न हुआ है भगवान की कृपा आप सब पर बनी रहे। हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आप लोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है। योजना का उद्देश्य है कि हम इसी तरह से जनपद के सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के विवाह की व्यवस्था इस सरकार की योजना के माध्यम से करें। हमारे जनपद में इस योजना की प्रगाति बहुत अच्छी है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने यह लाभकारी योजना चलाई है यह योजना बहुत से परिवारों की जिम्मेदारी का निर्वाहन करती है। कहा कि अभी तक इस योजना से जनपद में 5477 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चैधरी ने  वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस0पी0सिंह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घडी आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।