मिलकः एसडीएस ज्योति मंदिर में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर। एस डी एस ज्योति मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में सरस्वती पूजन तथा यज्ञ एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रक मित्तल चेयरमैन नगर पालिका परिषद बिलासपुर सम्मानित अतिथि डॉ नंदन प्रसाद पटेल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती बंदना तथा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों के स्वागत किया ।
बालिकाओं की टोली ने झांसी की रानी का जीवंत नाट्य मंचन कर दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। बालकों की टोली ने देशभक्ति गीत पर अभिनय युक्त डांस से देशभक्ति की भावना का संचार किया। पंजाबी गीतों पर बालक व बालिकाओं की टोलियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि बच्चे इस देश की आन बान शान हैं और यही देश के कर्णधार हैं । बच्चों की शिक्षा में भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना का विकास भी सम्मिलित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छा नागरिक बनकर जल जंगल जमीन का संरक्षण कर पर्यावरण को बचाना भी देशभक्ति होती है। गेस्ट ऑफ ऑनर मोटिवेशनल स्पीकर प्रधानाचार्य डॉ नंदन प्रसाद पटेल ने अपनी प्रेरक जीवन यात्रा वृतांत बताते हुए कहा कि वह शिक्षा और अच्छी संगत से भटक रहे साथी शिक्षार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे यही कारण था जिससे वह शैक्षिक प्रतियोगिता के साथ खेलों में भी प्रथम स्थान प्राप्त करते थे।
इस अवसर पर बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड क्लास 10जी की टॉपर अंशिका सिंह को डॉ के सिंह ने ₹1000 की धनराशि देकर उनको पुरस्कृत किया । एवं हाईएस्ट अटेंडेंस के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुकुट लाल प्रधान फाजलपुर अमन वर्मा सभासद डॉक्टर बलविंदर सिंह सभासद रवेन्द्र गंगवार जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डॉ के बी सिंह सौरभ सक्सेना एडवोकेट पूर्व सभासद देवेंद्र पाल गंगवार बाबूराम गंगवार अशर्फीलाल गंगवार के हरी सिंह गंगवार नागेंद्र गंगवार राजू सैनी परविंदर सिंह पूर्व सभासद अनार सिंह यादव दिगपाल गंगवार दमयंती गंगवार डॉ प्रमोद सीमा गंगवारआदि को स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चित्र मित्तल जी को एवं डॉ नंदन प्रसाद पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन राखी कटारिया एवं नमृता राठौर ने संयुक्त रूप से किया अंत में प्रधानाचार्य नुक्ता प्रसाद गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।