उन्नाव: वार्षिक समारोह में जहां महाप्राण निराला के कृतित्व और व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला
विधान केसरी समाचार
बीघापुर/उन्नाव। बसंत पंचमी के पूर्व संध्या पर महाप्राण निराला की धर्मपत्नी के नाम पर स्थापित मनोहरा मोहनी पब्लिक स्कूल गौरी,बीघापुर के वार्षिक समारोह में जहां महाप्राण निराला के कृतित्व और व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला वहीं विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट जनों तथा अभिभावकों का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आई ए एस पी सी एफ के प्रबंध निदेशक सी बी त्रिपाठी ने कहा उन्नाव जनपद का यह बैसवारा क्षेत्र साहित्य संस्कृति व देशभक्ति में अपनी जान निछावर कर देने वाले लोगों की भूमि है यहां आने का सौभाग्य निराला की धर्मपत्नी की स्मृति में स्थापित विद्यालय में जो मिला है मैं गौरवान्वित हूं । इस विद्यालय परिवार ने जिस तरीके से बच्चों को शिक्षित किया है उससे लगता है कि वास्तव में इस विद्यालय में पढ़ने वाली यह पीढ़ी आने वाले राष्ट्र निर्माण में सनातन संस्कृति को सहेजने के प्रयास में जुटी हुई है ।विशेष अतिथि के रूप में आए आई ओ डब्लू में तैनात आईपीएस राजीव दीक्षित ने कहा कि यह सरस्वती की उपासना का पर्व है और जिस निराला को जिस मातृ शक्ति मनोहरा जी उनकी पत्नी ने निराला को साहित्यकार बना दिया उनकी पत्नी के नाम पर स्थापित किए गए मुन्ने बच्चों के इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे निसंदेह आज की पीढ़ी जो साहित्य से विमुख हो रही है आने वाले समय में यह बच्चे साहित्य सरंक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएगें आज इस परिसर में आकर बच्चों के कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है जैसे इस क्षेत्र में निराला सुमन व नंद दुलारे बाजपेई रामविलास शर्मा की विरासत हमेशा जीवंत रहेगी । विद्यालय के प्रबंधक गौरव अवस्थी ने कहा कि मेरे पूज्य पिता कमला शंकर अवस्थी साहित्य और शिक्षा की जो अधूरी कड़ी छोड़कर विरासत में हमें सौंप गए हैं उसको इन नौनिहालों के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं। विद्यालय में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के संयुक्त प्रबंधक शिखर अवस्थी ने स्वागत किया। प्राचार्य शिवानी सिंह ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर क्षेत्र के आए हुए लोगों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता , जी एम बी एस एन एल मैनपुरी वाई के सिंह ,गोविंद नरायन शुक्ला , प्रकाश सिंह , पवन पासवान , लाला चैधरी , भोले सिंह ,अरुण दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।