प्रतापगढ: खेत में सिंचाई करने जा रहें युवक पर कुल्हाड़ी से हुआ हमला, पूर्व प्रधानपति समेत कई पर हुआ मुकदमा दर्ज

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़/बाबागंज। खेत की सिचाई करने जा रहे अधेड़ पर घात लगाए दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे प्रतापगढ़ के प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महेशगंज थाना क्षेत्र के मेढ़हा मजरे धमोहन गांव निवासी शंकर लाल मौर्य शनिवार को रात 8रू00 बजे  अपने घर से खेत में सिचाई करने के लिए जा रहा था। शंकर लाल  जैसे ही गांव बाहर नाला के पास पहुंचा तभी  घात लगाए पूर्व प्रधानपति इरशाद अहमद, राजेश पटेल, वीरेंद्र गौतम, ओमप्रकाश, गजेंद्र और दो-तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। शंकर का कहना है कि इरशाद ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किया तथा उसके अन्य साथियों ने राड लाठी डंडों से हमला करके अधमरा कर दिया। घायल के जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव के सतीश मौर्य दौड़ कर अन्य गांव वालों  को बुलाते हुए घटना स्थल  पर पहुँच गए। गांव वालों के दौड़ने पर  गेहूं के खेत में शंकर को फेंक कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। शंकर का इलाज जिला अस्पताल में अभी चल रहा है जहां उसकी स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पूर्व प्रधानपति इरशाद अहमद समेत उसके साथियों एवं अज्ञात के हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।