बाराबंकी: कल्याणी नदी पुल के नीचे से मिला नवजात बच्ची का शव
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी । थाना व कस्बा सफदरगंज कल्याणी नदी पुल के नीचे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। शव देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पर बने पुराने पुल विसर्जन घाट के निकट रविवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव पानी मे तैरता दिखा। इस दौरान पुल के पास से जा रहे कुछ लोगों की नजर नवजात के शव पर पड़ी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले को जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि किसी महिला ने लोकलाज के चलते नवजात बच्ची का शव पुल के नीचे फेंक दिया है।
निजी अस्पताल की हो सकती है करतूत
नदी मे मिली नवजात बच्ची का शव कही न कही इलाके मे खुले निजी अस्पतालो की करतूत हो सकती है क्योकि बच्ची की नाल मे नीले रंग की पट्टी लगी हुई है।