बाराबंकीः वांछित अभियुक्तों पर हुई कार्यवाही, तीन गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियोंध्वांछित अभियुक्तोंध्वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा आज 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 41 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

इसी क्रम में थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा पुत्र स्व0 श्री नारायण प्रसाद वर्मा निवासी वी 2574 इन्दिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध बन्दूक .12 बोर व ग्यारह अदद कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 38/2025 धारा 109/125 बीएनएस व 25(9) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा कल अभियुक्त राजकुमार पासी पुत्र जगन पासी निवासी बगिया मजरे अमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .312 बोर व एक जिन्दा कारतूस .312 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.02.2025 को मु0अ0सं0- 1170ध्2024 धारा 115 (2)/352/351(3)/ 126(2)ध्3(5)ध्117(2)ध्109ध्118(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राकेश पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम ककरहिया थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा आज मु0अ0सं0 64ध्2025 धारा 87ध्351(2) बी0एन0एस0 व 3ध्4 डी.पी. एक्ट से सम्बन्धित 01 अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।