शीशगढः ठाकुरदास महाराज मन्दिर पर 21निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। जिला बरेली के थाना शीशगढ़ की चैकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव खमरिया में स्थित ठाकुर दास महाराज मन्दिर पर महंत केदारदास ने क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आज सातवीं बार 21निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह कराया।

महंत केदारदास ने वताया कि वह पिछले सात वर्षों से मन्दिर स्थल पर क्षेत्रीय लोगों की मदद से गरीव निर्धन कंन्याओ का सामूहिक विवाह करा रहे हैं।इस कार्य के लिए वह पूरे वर्ष क्षेत्र के लोगों से चंदा इकट्ठा करते हैं।चंदे की धनराशि से गरीव कन्याओ का विवाह प्रतिवर्ष मन्दिर प्रांगण में कराते हैं।तथा विवाह में घरेलू दानदहेज भी वधु को देते हैं।आज रविवार को 21कन्याओ का विवाह सम्पन्न कराया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी,मुकेश शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।