मिर्जापुर: 15 हजार का इनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान,इनामियां,जिलाबदर,वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। थाना मड़िहान हरेराम शुक्ला पुत्र चिन्तामणी शुक्ला निवासी चैकठा गौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज (कार्यालय सहायक-मड़िहान रेंज वन विभाग) द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध रेंज कार्यालय वन विभाग का ताला तोड़कर 24 बैटरी चोरी कर ले जाने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पिकअप में लदी 24 अदद चोरी की बैटरी को बरामद किया जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना मड़िहान पर बीएनएस में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही तथा फरार चल रहे इनामियां अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में रविवार को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर रैकरा गांव से 15000- के इनामियां वांछित अभियुक्त- राजा उर्फ रिंकू धरिकार पुत्र नन्दलाल निवासी परसौना थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार इनामियां अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।