लखीमपुर खीरी: मिला युवक का शवः 31 दिसंबर से था लापता, परिवार के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप
विधान केसरी समाचार
गोला/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में एक ई-रिक्शा चालक की रहस्यमय हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान लक्ष्मणजोती रोड निवासी 45 वर्षीय सकूर पुत्र मुस्तफा के रूप में हुई है। 31 दिसंबर की रात से लापता सकूर का शव गन्ने के खेत में मिला, जिसके मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी और कान से खून निकल रहा था।
घटना की जानकारी के अनुसार, सकूर 31 दिसंबर को अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे। रात करीब 10 बजे तक परिवार से फोन पर बात हुई, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
1 फरवरी को तलाश के दौरान अलीगंज के पास भगतापुर गांव में उनका ई-रिक्शा मिला, जिसकी सभी बैटरियां गायब थीं। आज कंडवा नाला के पास, ई-रिक्शा मिलने के स्थान से लगभग 3 किलोमीटर दूर, उनका शव बरामद हुआ। शव की स्थिति से स्पष्ट है कि उनका अपहरण कर हत्या की गई।
परिजनों ने अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।